शहर के दो रंगा बिल्ला को खाकी ने धर दबोचा
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर। पुलिस अधीक्षक दीपक झा के निर्देश पर शहर के दो रंगा बिल्ला की जोड़ी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह दोनों लोग जंगली जानवरों के नकली वीर नख नखुन बनाकर लोगों को बेचा करते थे जगदलपुर शहर के मोती तालाब पारा के रहने वाले यासिर आलम ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दो लोगों ने उसे जंगली जानवर का वीर नख व नाखून को दस हजार रुपये में बेचा है।
बता दें जब यासिर नख नाखून को सोनार के पास ले गए तो वहां पता चला कि ये बकरे की हड्डियां है जंगली जानवरों के नाखून और दांत को रखने से कई बीमारियों से निजात मिलता है इन दोनों रंगा बिल्ला के झांसे में आकर बकरे की हड्डी खरीद ली थी जानकारी मिलने पर अपने आपको ठगा महसूस किया और इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई ।
खाकी हरकत में आई और इन दोनों की पतासाजी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया इन दोनों रंगा बिल्ला के कब्जे से जंगली जानवर के नकली दो नग वीर नख एक नग हड्डी एक नाखून एक नग दांत का टुकड़ा तीन हजार रुपये जप्त किए गए हैं दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 पंजीबद्ध कर विवेचना की गई इन दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने दोनों ही रंगा बिल्ला को जेल का रास्ता दिखा दिया