माओवादियों ने दिनदहाड़े जवान पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला, हालात नाजुक
बीजापुर – लाल आतंग का गढ़ कहे जाने वाला बीजापुर में आज उस व्यक्त सनसनी फैल गई । जब माओवादियों ने दिनदहाड़े एक जवान पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर घटनास्थल से फरार हो गया। घायल जवान की स्थिति नाज़ुक बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक घायल जवान का नाम लच्छू मडवी बताया जा रहा है । घायल जवान ज़िला मुख्यालय जेल बाड़ा का निवासी है । वही घायल जवान सड़क पर पड़ा है। हालांकि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और तत्काल उपचार के लिए ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
आप को बता दे तोयनार थानाक्षेत्र के मिडते गांव का मामला है । जहाँ SP कमलोचन कश्यप ने इस घटना की पुष्टि की है।