प्रेम नगर वन परिक्षेत्र मे हाथियों का उत्पात ज़ारी,ग्रामीणों मे दहशत का माहौल
सूरजपुर – प्रेमनगर वन परिक्षेत्र मे लंबे अरसे बाद सात हाथीयो का दल पहुंचा है। जहां कोरिया जिले के सीमा को पार करते हुए हाथी रामानुजनगर रेंज के इलाके मे विचरण करते हुए अंबिकापुर जिले के ओर आगे बढ रहे है। पिछले चार दिनो मे हाथियों के दल ने लगभग 41 किसानो के फसलो को नुकसान पहुंचाया है । वही एक युवक को भी घायल कर दिया। घायल युवक को वन अमला ने अंबिकापुर अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया है। वही लंबे अरसे के बाद हाथीयो कि मौजुदगी से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है। फिलहाल वन विभाग के कर्मचारी ग्रामिणो को हाथियों से दुर रहने की अपील करते नजर आ रहे है।