VIDEO: 32वां ‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’ कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को किया रवाना
संवाददाता – सूरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर मुख्यालय में आज 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही बलरामपुर पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम के निर्देशन पर माइनिंग के समस्त कर्मचारी अधिकारी ,बलरामपुर नगरपालिका के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,पार्षद समस्त पुलिस थाना ,चौकी के प्रभारी एवं पत्रकारों की उपस्थिति में 32 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा रवाना किया गया।
जागरूकता रथ शहरी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी सड़क सुरक्षा मांह 18 जनवरी से लेकर 17 फरवरी तक जिले में आयोजित होगी जिसमें यातायात पुलिस विभाग के द्वारा जागरूकता को लेकर कई कार्यक्रम करने की योजना बनाई गई है जो पूरे 1 महीने तक आयोजित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ पत्रकारो ,नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं माइनिंग के समस्त कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सड़क सुरक्षा के संबंध में यातायात के नियमों का पालन करने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा हम सब अगर यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो हमारे यहां हादसे कम होंगे।कहीं ना कहीं देखा जाता है कि ज्यादातर हादसे से यातायात के नियमों का पालन नहीं करने पर होता है ।जिस पर कंट्रोल करना बहुत जरूरी है ।
वहीं पुलिस अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील की कि सभी लोग इसका बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार करें लोगों को समझाएं ताकि यातायात के नियमों का पालन हो सके और हादसे से कम हो सके। हादसे में हमारे परिवार के ही लोगों का नुकसान होता है इसलिए लोगों को यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है।