मैनपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन मे 29 जोड़ो ने थामा एक दूजे का हाथ
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंद/ मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह का आयोजन बड़े ही धुमधाम के साथ किया गया, 29 जोड़ो की यहां विधिवत विवाह संपन्न हुआ दोपहर दो बजे जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हेमसिंग नेगी, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर ललिता यादव, लक्ष्मी पटेल, इंद्रा नेताम, भूमिलता जगत, कैनीबाई ओटी एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमलीपदर पंकज मांझी 29 वर के साथ बारात निकालकर विवाह स्थल पहुंचे जहां जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव एवं महिला बाल विकास विभाग के स्थानीय अधिकारी कर्मचारियो ने बारातियो का पगड़ी पहनाकर फुलो की बारिश कर आरती उतार जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान पं. योगेश शर्मा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण कर विवाह संपन्न कराया गया, इस दौरान पांच जोड़ा विशेष पिछड़ी कमार आदिवासी जनजाति के जोड़ो का आदिवासी रीतिरिवाज अनुसार विवाह संपन्न कराया गया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मैनपुर के अध्यक्ष श्रीमति नुरमति मांझी ने कहा आज के परिवेश मे मुख्यमंत्री कन्या सामुहिक विवाह योजना किसी वरदान से कम नही है यह सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के लाभ के बारे मे बताया।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा छत्तीसगढ़ के कांग्र्रेस सरकार का यह काफी महत्वपूर्ण योजना है इस योजना से कम खर्चे मे आसानी से शादी विवाह संपन्न हो जाती है, उन्होने कहा राज्य के भुपेश बघेल सरकार गांव गरीब किसानो के हित मे लगातार कार्य कर रही है।
जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा सामुहिक विवाह का आयोजन एक अच्छा अनुकरणीय कार्य है सभी समाजो को सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे प्रोत्साहित करना चाहिए। इस दौरान अन्य अतिथियो ने भी नवदंपत्तियो के जीवन मे सुख शांति खुशियां के लिए आशीर्वाद प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन बीआरसीसी यशवंत बघेल ने किया, कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी नरंिसग ध्रुव, प्रशासनिक परियोजना अधिकारी श्रीमति मीता अवधिया, प्रवेक्षक लीलावती सेन, पदमनी सिन्हा, रामेश्वरी वर्मा, हेमलता प्रधान, सुनील पटेल, मैनपुर के बीएमओ डाॅ. गजेन्द्र धु्रव, एएसआई सुरेश निषाद, रामकृष्ण ध्रुव, सतीश साहू सहित बड़ी संख्या मे अधिकारी कर्मचारी क्षेत्र के लोग और 29 वर वधु व उनके सैकड़ो परिजन शामिल हुए।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर विवाह स्थल मे पहुंचकर वर वधु को दिया आशीर्वाद
मैनपुर मे आज मुख्यमंत्री सामुहित कन्या विवाह योजना के तहत् 29 वर वधु का विवाह समारोह के दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर भी पहुंची और सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना मे शादी का पूरा खर्च सरकार वहन करती है जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो को शादी विवाह मे काफी मदद मिलता है।
उन्होने कहा आज की परिस्थितियो को देखते हुए सभी समाज को सामुहिक विवाह योजना को प्रोत्साहन देने की जरूरत है, इस दौरान नवदंत्ति जोड़ो को शासन के द्वारा आलमारी, पंखा, मिक्सी, चादर, गद्दा, बर्तन और दैनिक उपयोग मे आने वाले सामाग्री शासन के द्वारा भेट किया गया।