नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा… आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता: मिथुन मंडल
पखांजुर। देश-प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसा ही मामला थाना पखांजूर क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग़ से दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी रितेश विश्वास को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
पूरा मामला:
थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दिनांक 16/01/21 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर नवंबर 2020 से लगातार दुष्कर्म किया है जिससे कि पीड़िता गर्भवती हो गई।
रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 06/20 धारा 376,376(3) भादवी धारा 4,6 पॉक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एमआर आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा आरोपी को आज को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।