छत्तीसगढ़ कोरोना टिकाकरण: राजधानी में आज तुलसा तांडी को लगा कोरोना का पहला टीका, एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने पूछा कैसा लगा….
रायपुर। पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में आज सुबह स्वास्थ्य कर्मी तुलसा तांडी को कोरोना का पहला टीका लगाया गया।
एम्स रायपुर में आज सुबह सबसे पहले यहां के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर को कोरोना टीका लगाया गया। दूसरे नंबर पर सफाई कर्मी मलखान जांगड़े को टीका लगाया गया।
एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने कहा- निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की और पूछा कैसे लग रहा है?