VIDEO: बलरामपुर में कोरोना के टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण
संवाददाता: सुरज गुप्ता
बलरामपुर। बलरामपुर जिला मुख्यालय में कोरोना के टीकाकरण को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। बता दें, टिककरण बलरामपुर कलेक्टर की उपस्थिति में होगा। जिला चिकित्सालय में 100 लोगों को लगेगा कोविड-19 का वैक्सीन लगेगा।
ताजा जानकारी मिली हैं की बलरामपुर जिले में कोविड-19 के टीकाकरण का कार्य कलेक्टर की अगुवाई में शुरू हो चुका है। बलरामपुर जिले के जिला हॉस्पिटल मे टीकाकरण को लेकर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं। टीकाकरण का कार्य बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी की बसंत सिंह अगुवाई में शुरू हुआ है। टीकाकरण के कार्य शुरू होते ही पहले व्यक्ति के रूप में दीपक नीलकंठ जो 102 के एमई पद पर कार्यरत है उनको लगाया गया। बलरामपुर जिले में लगभग ढाई सौ लोगों को आज टीका लगाया जाएगा।
बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावडे ने बताया कि टीकाकरण के लिए 3 केंद्र निर्धारित किए गए हैं जो बलरामपुर जिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जहां बलरामपुर जिला चिकित्सालय में 100, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी 100 तो वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज में 50 लोगों टीका लगना है ।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने बताया कि टीका लगने से अपने क्षेत्र से कोविड-19 का प्रभाव और भी कम हो जाएगा और कोविड-19 महामारी से देश सुरक्षित हो जाएगा। वही टीकाकरण को लेकर समुचित व्यवस्था कर ली गई है।