December 23, 2024

मिसबाह ने मैच के दौरान पकड़ा था सिर, इंजमाम बोले- इससे बुरा असर होगा

0
मिसबाह ने मैच के दौरान पकड़ा था सिर, इंजमाम बोले- इससे बुरा असर होगा

लाहौरपाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच के दौरान मुख्य कोच मिसबाह-उल-हक की नकारात्मक हाव-भाव दिखाने के लिए आलोचना की। इंग्लैड ने जीत के मिले 196 रन के लक्ष्य को पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था। इंग्लैंड का स्कोर जब बिना किसी नुकसान के 65 रन था तब मिसबाह अपना एक हाथ चेहरे और सिर पर रख कर निराश दिख रहे थे।

इंजमाम ने कहा कि जब टीम मैदान में संघर्ष कर रही होती है, तब इस तरह की प्रतिक्रियाएं टीम को नकारात्मक संदेश देती हैं। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर के दौरान, जब पाकिस्तान अपने पावरप्ले के ओवरों की गेंदबाजी कर रहा था और 40-45 रन बना चुके थे तब टीवी पर मिसबाह दिखे जिन्होंने अपना सिर पकड़ रखा था और वह निराश दिख रहे थे। उन्हें देख कर लग रहा था कि काफी बुरा हुआ है।’

पढ़ें,

उन्होंने कहा, ‘अभी दूसरी टीम को 155-160 रन और बनाने हैं, ऐसे में मैच किसी के पक्ष में भी जा सकता है लेकिन आप ऐसा संदेश दे रहे हैं, जैसे आपने कुछ गलत कर दिया है।’

पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा, ‘आप मैच के बाद ठीक तरह से चर्चा कर सकते हैं लेकिन मैच के दौरान ऐसी प्रतिक्रिया देने का टीम पर बुरा असर पड सकता है।’ इंजमाम ने कहा कि मैच की स्थिति चाहे जैसी भी हो ‘सकारात्मक प्रतिकिया’ देना जरूरी है। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंजमाम ने कहा कि पूर्व कोच मिकी ऑर्थर भी ऐसे ही प्रतिक्रिया देते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed