मिसबाह ने मैच के दौरान पकड़ा था सिर, इंजमाम बोले- इससे बुरा असर होगा
इंजमाम ने कहा कि जब टीम मैदान में संघर्ष कर रही होती है, तब इस तरह की प्रतिक्रियाएं टीम को नकारात्मक संदेश देती हैं। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘इंग्लैंड की पारी के पांचवें ओवर के दौरान, जब पाकिस्तान अपने पावरप्ले के ओवरों की गेंदबाजी कर रहा था और 40-45 रन बना चुके थे तब टीवी पर मिसबाह दिखे जिन्होंने अपना सिर पकड़ रखा था और वह निराश दिख रहे थे। उन्हें देख कर लग रहा था कि काफी बुरा हुआ है।’
पढ़ें,
उन्होंने कहा, ‘अभी दूसरी टीम को 155-160 रन और बनाने हैं, ऐसे में मैच किसी के पक्ष में भी जा सकता है लेकिन आप ऐसा संदेश दे रहे हैं, जैसे आपने कुछ गलत कर दिया है।’
पूर्व कप्तान इंजमाम ने कहा, ‘आप मैच के बाद ठीक तरह से चर्चा कर सकते हैं लेकिन मैच के दौरान ऐसी प्रतिक्रिया देने का टीम पर बुरा असर पड सकता है।’ इंजमाम ने कहा कि मैच की स्थिति चाहे जैसी भी हो ‘सकारात्मक प्रतिकिया’ देना जरूरी है। पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले इंजमाम ने कहा कि पूर्व कोच मिकी ऑर्थर भी ऐसे ही प्रतिक्रिया देते थे।