पुलिस ने राजधानी की 2 यार्ड में दबिश देकर भारी मात्रा में बरामद किया लोहा व अवैध माल
रायपुर। पुलिस ने सोंडोंगरी स्थित 2 यार्ड पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में लोहे को जप्त किया है। पुलिस ने अब तक यह साफ नही किया है कि यह माल अवैध है या चोरी का है।
बता दे कि मौके पर रायपुर शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित आज़ाद चौक नगर पुलिस अधीक्षक व 3 थानों के प्रभारी पहुँचे है। पुलिस यार्ड मालिको का पता लगा रही है। दोनो ही यार्ड में भारी मात्रा में सरिया व लोहे तार के बंडल बरामद हुए है। पुलिस ने पूछताछ के लिए 2 लोगो को हिरासत में लिया है।