फूल बेचने वाले के घर से मिले 10 लाख, लूट की आशंका
प्रयागराज। पुलिस ने एक मामूली फूल विक्रेता के घर से 10 लाख से ज्यादा कैश बरामद किया है। बता दें, मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता के मुताबिक प्रतापगढ़ में हो रही लगातार लूट व हत्या मामले में प्रयागराज के एक चर्चित शूटर का नाम सामने आया।
बता दें, उसकी रिश्तेदारी भी जिले के कई गांवों में है। इसी को लेकर मुखबिर से खबर मिली कि वह शूटर कौशाम्बी कोतवाली क्षेत्र के ढोकसहा गांव निवासी बाबादीन पुत्र कल्लू माली के यहां है। बाबादीन फूल माला का कारोबार कर परिवार चलाता है। बुधवार शाम एसओजी टीम व स्थानीय पुलिस ने छापा डालकर बाबादीन माली के घर से 10 लाख 23 हजार नकद बरामद किए।
एसओजी की टीम ने बाबादीन की स्थिति के बाबत जानकारी जुटाई और लिखापढ़ी करने के बाद छोड़ दिया। मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। दरअसल पुलिस का मानना है कि यह पैसा प्रतापगढ़ में हुई लूट की वारदातों का हो सकता है। लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।