मोहसिन शेख ने एक बार फिर अपने कार्यों से नागरिकों किया प्रसन्न, बीच रोड़ में गिरी हुई रेत को साफ करते आए नज़र
रायपुर। पुलिस, यूं तो पुलिस के कई चेहरे हैं लेकिन कब-क्या ये परिस्थिति तय करती हैं। पुलिस सदैव हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है इसका एक अच्छा उदाहरण कोरोना काल हैं, जब सभी को सुरक्षित रखने के लिए हमारे जवान अपनी जान हथेली में लिए घूम रहें हैं।
आइए हम आपको ऐसे ही एक शख्श से मिलाते हैं जो न केवल राजधानी रायपुर बल्कि पूरे प्रदेश में अपने सराहनिय कामो के द्वारा खूब चर्चा में रहें।
फोटो में दिख रहे जवान का नाम मोहसिन शेख हैं, जो कभी लोगो का मनोरंजन करते हुए यातायात सुरक्षा की पाठ पढ़ते हैं, तो कभी यातायात व्यवस्था को अलग ही ढंग में सुधरते नजर आते हैं। आज फिर ट्रैफिक जवान मोहसिन शेख मरही माता चौक में बीच रोड़ में रेत गिरा हुआ था जिसके कारण 2 मोटरसाइकिल सवार युवक फिसलकर गिर गए जिसके बाद चौक में तैनात ट्रैफिक जवान मोहसिन शेख ने झडू लगाकर रेत को हटाया।
बॉलीवुड का एक मशहूर डायलोग हैं ‘जो जवान अपनी ड्यूटी से बढ़कर कार्य करता हैं बेशक वो अपनी देश से खूब मोहब्बत करता हैं।’ इस बात का सबूत न जाने ट्रैफिक जवान मोहसिन शेख कितने बार दे चुके हैं।