तीन एडीजी के डीजीपी बनने पर लगी मुहर,पदोन्नति समिति ने लिया फैसला,इनका नाम सीएम को भेजा,पढ़े पूरी खबर
रायपुर– राज्य सरकार ने डीजी समेत आईपीएस अधिकारियों के बहुप्रतिक्षित डीपीसी पर मुहर लगा दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दस्तखत के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। डीजी के तीन पदो के लिए कुछ दिनों पहले डीपीसी हुई थी। इसमें संजय पिल्ले, आरके विज और अशोक जुनेजा को प्रमोट कर डीजी बनाने का फैसला हुआ है। बताते हैं, डीपीसी के बाद चीफ सिकरेट्री ने अनुमोदन के लिए फाइल मुख्यमंत्री को भेज दी थी। जुनेजा से उपर हालांकि मुकेश गुप्ता का नाम था। मगर वे अभी निलंबित हैं। इसलिए उनका नाम लिफाफे में बंद कर दिया गया। उधर सेंट्रल डेपुटेशन में दिल्ली में पोस्टेड आईपीएस रवि सिंहा को सरकार ने प्रोफार्मा प्रमोशन दिया है। इनके अलावा सरकार ने प्रदीप गुप्ता को आईजी से एडीजी, टीसी पैकरा को डीआईजी से आईजी, आरएन दास, पीएस ध्रुव, टी एक्का डीआईजी प्रमोट कर दिया है। सलेक्शन ग्रेड में दीपक झा, जीतेद्र सिह मीणा, डीके गर्ग और बालाजी सोमावार शामिल हैं। अभिषेक शांडिल्य और रामगोपाल गर्ग को प्रतिनियुक्ति पर प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।