जुआ खेलते हुए 6 जुआरी गिरफ्तार,जुआरियों के पास से लाखो रुपए नगद और ताश की पत्ती वरामद
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 6 जुआरी गिरफ्तार किए गए। जुआरियों के पास से ₹153000 नगद और ताश की पत्ती पुलिस ने जप्त कि है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआ खेलते हुए इन जुआरियों को धर दबोचा है कोरोना संक्रमण काल मे भी यह 52 पत्ती के दीवाने इससे दूर नहीं रह पाए हैं और एक सूने मकान में खेल को दे रहे थे अंजाम वही 52 पत्ती की शाजी थी महफिल और लग रहा था ताश पर दाव और निकल रहे थे जुआरियों के पास से 500,200 और 100 के नोट।नोटों के बंडल से स्पष्ट है कि जुआरी इस 52 पत्ती के खेल में माहिर हैं और 52 परी का प्रेम इनके सर चढ़कर बोल रहा है मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।