December 26, 2024

कृषि बिल के विरोध में युंका ने किया सांसद निवास का घेराव, ताली व थाली बजाकर जताया विरोध

0
IMG-20210112-WA0159

रायपुर। केन्द्र सरकार द्वारा देश मे लागू की गई कृषि बिल के तीन काले कानूनों के विरोध में छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा कार्यालय व सांसद निवास का घेराव किया जा रहा है इसी बीच केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह के रामानुजनगर स्तिथ निवास भवन का युंका प्रदेश महासचिव अनुपम फिलिप के अगुवाई में व युंका जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व में युंका पदाधिकारियों द्वारा घेराव किया गया कार्यकर्ताओ ने रामानुजनगर पैलेस से पदयात्रा करते हुए मोदी सरकार व सरगुजा सांसद के खिलाफ नारे-बाजी करते हुए सांसद निवास का घेराव किया गया किसान आन्दोलन के समर्थन में एवं छत्तीसगढ़ में ज्यादा से ज्यादा धान खरीदी एवं बारदाना उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर ताली व थाली बजाकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया ।

दिल्ली में पिछले एक महीने से अधिक दिनों से दिल्ली में किसान कृषि बिल के विरोध मे आन्दोलन कर रहे है इस बीच कई किसान इस आन्दोलन मे शहीद हो गए है मोदी सरकार में संसद भी बंद करा दिया है संसद खुलवाने के लिए भी देशवासी आन्दोलन कर रहे है मोदी सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में आम जनता काफी दुखी है आम जनता को किसी भी प्रकार का राहत मोदी सरकार से नही मिल पा रहा है जफर हैदर ने बताया कि मोदी सरकार सिर्फ अपने मन का काम कर रही है मोदी सरकार के नजर में आम जनता का कोई महत्व नही है केवल उद्योगपतियो को मोदी सरकार विशेष महत्व दे रही है देश मे अन्नदाता त्रस्त है और मोदी सरकार मस्त है बताया गया कि अन्नदाता किसानों के सम्मान में मोदी सरकार के विरोध के लिए युवा कांग्रेस संघर्ष कर रहीं है फिर भी मोदी सरकार किसानों का उपेक्षा कर रही है।

काले कानूनों को देश मे लाकर देश के किसानों के साथ छल किया गया आज देश के किसान आन्दोलनरत है दिल्ली में देश के किसान भूखे-प्यासे मर रहे है सरकार आंख बन्द कर किसानों पर अत्याचार कर रही है और किसानों को मोदी सरकार प्रताड़ित कर रही है इस प्रताड़ना का असर देशवासियों पर पड़ रहा है देशवासी आज बहुत परेशान है लेकिन मोदी सरकार का देशवासियों पर ध्यान न होकर केवल पूंजीपतियों पर ध्यान है सरकार ने शीतकालीन सत्र को रद्द करके देशवासियों को भ्रम में डालने का कार्य किया गया है युंका पदाधिकारियों ने बड़े ही आक्रोश के साथ केन्द्र सरकार का विरोध किया इस दौरान इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव इस्माइल खान,ब्लाक कांग्रेस सचिव प्रेमजीत सिंह,मेहंदी यादव,जिला महासचिव अविनाश यादव,भटगांव विधानसभा अध्यक्ष राहुल जायसवाल,जिला पंचायत सभापति शशि सिंह,विधायक प्रतिनिधि आकाश साहू,जिला महासचिव मो इश्तियाक,शान्तनु सिंह,राहुल सिंह,प्रेमनगर ब्लाक अध्यक्ष जयशंकर गुप्ता,रामानुजनगर ब्लाक अध्यक्ष जगदीश सिंह,धर्म सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,विजय सिंह,लालचन्द देवांगन,क्रांत पाण्डे,विवेक दुबे,पार्थ सिंह,हिमेन्द्र गुर्जर,दीलीप जायसवाल,युदिष्ठर राजवाड़े,पिंटू गुर्जर,विनीत गुर्जर,मनोज साहू,राम बरन भगत,धर्मचन्द, बृजलाल,रामदेव प्रजापति,रामरित सिंह,देवकरण सिंह, सोनसाय,परमेश्वर, अमर सिंह,रामलाल,पप्पू यादव,हेमन्त साहू,लक्ष्मण सिंह,कुशल सिंह,धर्मेन्द्र देवांगन, देवी शरण साहू,अनुज साहू,जुगेश्वर सिंह,सागर सिंह,रोहित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *