मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 30 लाख से अधिक की ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संवाददाता: मिथुन मंडल
पखांजुर। पढ़ाई के नाम पर लगातार लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला पखांजूर का है जहां मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 34 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो गया है।
पूरा मामला
मामला थाना पखांजूर का हैं पुलिस द्वारा मेडिकल कालेज दाखिला पर के नाम पर पखांजूर के महिला से 34 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दरअसल पीड़िता शिखा दास जो कि कापसी स्कूल में शिक्षिका हैं, उन्होंने थाना पखांजूर में अपराध दर्ज कराया था कि वर्ष 2018 में पीड़िता की फोन पर संपर्क मेडिकल काउंसलर से हुआ था जिसने अपने को मेडिकल काउंसलर तथा मंत्रालय में पहुंच बता कर पीड़िता के 02 बच्चों को मैनेजमेंट सेन्ट्रल पुल कोटा में बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में दाखिला दिलाने के का आश्वासन देकर 3400000 रुपए की ठगी कर ली है। जिसके तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपियों को धर दबोचा हैं।