VIDEO: राजधानी में पार्षद बना बाहुबली: शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशी जोड़े को लातों से पीटा… जानिए वायरल विडियो की सच्चाई
रायपुर। रायपुर के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में कांग्रेसी पार्षद कामरान अंसारी का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें वो प्रत्याशी जोड़े को मरते हुए दिख रहें हैं। आइए जानते हैं इस विडियो की सच्चाई।
दरअसल राजधानी के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में चलते फिरते राहगीरो को परेशान करने वाले को पार्षद ने सबक सिखाई हैं हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को लेकर यह बता रहे हैं कि पार्षद गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन बता दें मामला कुछ यूं है कि प्रत्याशी जोड़ी अक्कू मांडवी और मीना मांडवी नशे में धुत्त होकर राहगीरो को परेशान कर रहे थे और उनके कार्यालय में जाकर तोड़ फोड़ कर ररहे थे जिसके मद्देनजर परशन ने कार्यवाही की।
पार्षद वर्जन:
पार्षद कामरान अंसारी ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत थे और ऑफिस तथा राहगीरों से झड़प कर रहे थे कुछ देर बाद उन्होंने उनसे भी गाली-गलौज और तू-तड़ाक करना शुरू कर दिया जिसके तहत उन्होंने यह कार्यवाही की।