December 26, 2024

VIDEO: राजधानी में पार्षद बना बाहुबली: शिकायत लेकर पहुंचे प्रत्याशी जोड़े को लातों से पीटा… जानिए वायरल विडियो की सच्चाई

0
cats

रायपुर। रायपुर के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में कांग्रेसी पार्षद कामरान अंसारी का एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें वो प्रत्याशी जोड़े को मरते हुए दिख रहें हैं। आइए जानते हैं इस विडियो की सच्चाई।

https://www.youtube.com/watch?v=3rqSDLs-7IM


दरअसल राजधानी के लाल बहादुरशास्त्री वार्ड क्रमांक 34 में चलते फिरते राहगीरो को परेशान करने वाले को पार्षद ने सबक सिखाई हैं हालांकि कुछ लोग इस वीडियो को लेकर यह बता रहे हैं कि पार्षद गुंडागर्दी कर रहे हैं लेकिन बता दें मामला कुछ यूं है कि प्रत्याशी जोड़ी अक्कू मांडवी और मीना मांडवी नशे में धुत्त होकर राहगीरो को परेशान कर रहे थे और उनके कार्यालय में जाकर तोड़ फोड़ कर ररहे थे जिसके मद्देनजर परशन ने कार्यवाही की।

पार्षद वर्जन:

पार्षद कामरान अंसारी ने हमसे बातचीत के दौरान बताया कि दोनों शराब के नशे में धुत थे और ऑफिस तथा राहगीरों से झड़प कर रहे थे कुछ देर बाद उन्होंने उनसे भी गाली-गलौज और तू-तड़ाक करना शुरू कर दिया जिसके तहत उन्होंने यह कार्यवाही की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed