गरियाबंध में अवैध धन की कालाबाजारी जारी, पुलिस ने फिर 121 पैकेट धन किया जब्त… जाने पूरा मामला
संवाददाता : प्रतीक मिश्रा
गरियाबंध। गरियाबंध में लगातार अवैध धान की कालाबाजारी जारी हैं हालांकि पुलिस तस्करीयों को गिरफ्तार कर रही हैं लेकिन तस्करीयों को कानून का खौफ नही दिख रहा हैं ताजा मामला अमलीपदार थाना इलाके के का हैं जहां कल देर रात पुलिस ने 121 पैकेट धान जब्त किया हैं।
बता दें, गरियाबंध पुलिस लगातार अवैध धनों पर कार्यवाही कर रही हैं। बीते सप्ताह भी पुलिस ने 3-4 जगहों(बाजार,हाइवे,छत्तीसगढ़ ओड़ीशा बॉर्डर) पर दबिश देकर अवैध धान जब्त किया था। कल देर रात 9 बजे ग्राम अमलीपदार में गरियाबंद पुलिस पेट्रोलिंग पेट्रोलिंग कर रही थी उसी दौरान गुडगेलमाल से डकरीमुड़ा मार्ग में चंचल किराना स्टोर के पास महिंद्रा की ट्रैक्टर में 121 पैकेट भरा हुआ धान संदिग्ध अवस्था में पाया गया। बता दें ट्रैक्टर ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने सही जवाब नही दिया और न ही उसके कोई वैध दस्तावेज़ नहीं था। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए धन को जब्त कर लिया हैं।