VIDEO: राजधानी में टली बड़ी सड़क दुर्घटना, बाल-बाल बचे कार सवार…यातायात ठप्प
रायपुर। 2021 के शुरुआत से ही देश-प्रदेश में विभिन्न घटनाए घटतीचली आ रही हैं। ताज मामला छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर का हैं जहां एक बड़ी सड़क दुर्घटना टल गई।
बता दें, विवेकानंद एयरपोर्ट से रायपुर शहर आ रही तेज कार अचानक अनियंत्रित हो कर पलट गई। मिली जानकारी के अनुसार कार की रफ्तार इतनी तेज थी की अनियंत्रित होकर खड़ी में टकराके पलट गई।
हालांकि किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि नही हुई हैं लेकिन यातायात ठप्प हो गया हैं। सूचना मिलते ही मौके पर तेलिबांधा पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी लेकर यातायात व्यवस्था समुचित किया और कार्यवाही शुरू की। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।