VIDEO: रेलवे स्टेशन के पास फुटकर व्यापारियों का दुकान टूटने से छलका दर्द, कहा-‘जल्द समाधान नहीं किया गया तो 35 परिवार समूहिक अत्महत्या…’
रायपुर। रेलवे स्टेशन के पास फुटकर व्यापारियों का दुकान टूटने के वे बेहद हताश और निराश हो गए हैं। बता दें, राजधानी के रेलवे स्टेशन गेट नंबर 2 के पास फुटकर व्यापारी पिछले 50 साल से ठेला-गुमटी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। यहां पर पहले उनकी पक्की दुकानें थी जिसे छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2008-09 में तोड़ा गया।
बता दें, नगर निगम द्वारा इन्हें वेंडर कार्ड भी मिला हुआ है लेकिन करोना के लॉकडाउन में दुकानें बंद होने के कारण आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है हालांकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद व्यापारियों ने जब अपना-अपना दुकान खोलने गए तो दुकान को रेलवे विभाग ने बंद करा दिया। इस तरह उनके सामने रोटी-रोजी की समस्या उत्पन्न हो गई है। व्यापारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से अनुरोध किया हैं और कहा हैं- समस्या का समाधान नहीं किया गया तो 35 परिवार सामूहिक रूप से आत्महत्या करने के लिए विवश होंगे।