छुरिया ब्लाक अध्यक्ष ने वायरल की अश्लील फोटो ग्रुप में मचा हड़कंप,विधायक सहित कई नेता व पत्रकार भी जुड़े हुए है ग्रुप में
संवाददाता – कामिनी साहू
राजनांदगांव – जिले के विकासखंड छुरिया में उस समय हड़कम्प मच गया जब छुरिया के ब्लाक अध्यक्ष ने छुरिया न्यूज ग्रुप में अश्लील फोटो भेज दिया। जैसे ही फोटो वायरल हुई ग्रुप के सदस्यों ने छुरिया ब्लाक अध्यक्ष को खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। आनन -फानन में अश्लील फोटो को ग्रुप से डिलीट किया गया। लेकिन उससे पहले कुछ लोगों ने स्क्रीन सार्ट खींच लिया और अन्य ग्रुपों में वायरल भी किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू द्वारा अपने मोबाइल नं. 7697035205 से छुरिया न्यूज के वाट्सअप ग्रुप में दो अश्लील फोटो वायरल किया। पहले किए गए वायरल फोटो को तो डिलीट कर दिया गया। लेकिन दूसरी फोटो डिलीट होने से पहले उसका ग्रुप के सदस्यों द्वारा स्क्रीनसार्ट ले लिया गया। फिर क्या था, स्क्रीनसार्ट कई सोशल मीडिया में वायरल होता रहा। इसी बीच छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू को ग्रुप के कुछ सदस्यों ने ग्रुप में मैसेज के जरिए यह भी लिखा कि क्या है ये सब, शर्म आनी चाहिए। डिलीट करो इसको जैसे मैसेज ग्रुप में भेजे गए। तभी आनन- फानन में अश्लील फोटो को डिलीट किया गया । बता दे कि इस ग्रुप में खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू सहित कांग्रेस, भाजपा सहित कई पत्रकार इस ग्रुुप में जुड़े हुए है। इस प्रकार की गलती से छुरिया में कांग्रेस की छवि धूमिल हो नजर आ रही है। इस संबंध में जब छुरिया ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष चुम्मन साहू से उनके मोबाइल नं. 7697035205 पर संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनका मोबाइल बंद आया।