December 23, 2024

VIDEO: ‘एक रुपए, एक पैली धान’ के माध्यम से किसानों का सहयोग करेगी NSUI

0
cats

संवाददाता: इमाम हसन

सूरजपुर। सूरजपुर में “एक रुपए, एक पैली धान देकर किसानों का मान” बढ़ाने एनएसयूआई द्वारा पीसीसी के निर्देश पर दिल्ली में आंदोलन कर रहे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ, किसानों का सहयोग करने सूरजपुर एनएसयूआई प्रदेश संगठन के आव्हान पर एक अभियान चला रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=b6sEaCMJu3g

इस अभियान के तहत किसानों को एनएसयूआई द्वारा जागरूक किया जाएगा और एनएसयूआई के माध्यम से दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों की मदद की जाएगी कार्यक्रम के तहत सूरजपुर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सूरजपुर स्तिथ धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से गुजारिश किया कि दिल्ली मेँ संघर्ष कर रहे हैं किसान की मदद करने के लिए किसानों द्वारा 1 रुपये एवं एक पैली धान किसानों की मदद करें

इसी मुहिम के साथ 5 जनवरी से 9 जनवरी से लगातार 4 दिन तक सूरजपुर एनएसयूआई के सारे पदाधिकारी धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से समर्थन की मांग कर रहे हैं। 10 जनवरी को जिले के प्रत्येक केंद्रों ब्लॉकों से एकत्रित कर, समस्त धान एवं पैसों को प्रदेश मुख्यालय भेजा जाएगा और 11 जनवरी को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धान एवं पैसे को दिल्ली पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed