VIDEO: ‘एक रुपए, एक पैली धान’ के माध्यम से किसानों का सहयोग करेगी NSUI
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर में “एक रुपए, एक पैली धान देकर किसानों का मान” बढ़ाने एनएसयूआई द्वारा पीसीसी के निर्देश पर दिल्ली में आंदोलन कर रहे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ, किसानों का सहयोग करने सूरजपुर एनएसयूआई प्रदेश संगठन के आव्हान पर एक अभियान चला रही है।
इस अभियान के तहत किसानों को एनएसयूआई द्वारा जागरूक किया जाएगा और एनएसयूआई के माध्यम से दिल्ली में संघर्ष कर रहे किसानों की मदद की जाएगी कार्यक्रम के तहत सूरजपुर एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने सूरजपुर स्तिथ धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से गुजारिश किया कि दिल्ली मेँ संघर्ष कर रहे हैं किसान की मदद करने के लिए किसानों द्वारा 1 रुपये एवं एक पैली धान किसानों की मदद करें
इसी मुहिम के साथ 5 जनवरी से 9 जनवरी से लगातार 4 दिन तक सूरजपुर एनएसयूआई के सारे पदाधिकारी धान खरीदी केंद्र जाकर किसानों से समर्थन की मांग कर रहे हैं। 10 जनवरी को जिले के प्रत्येक केंद्रों ब्लॉकों से एकत्रित कर, समस्त धान एवं पैसों को प्रदेश मुख्यालय भेजा जाएगा और 11 जनवरी को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके धान एवं पैसे को दिल्ली पहुंचाया जाएगा।