January 14, 2025

छेड़छाड़ और मारपीट मामले में फरार पार्षद गिरफ्तार… जाने पूरा मामला

0
1

संवाददाता : कामिनी साहू

राजनांदगांव। वार्ड नं. 45 के पार्षद गगन आईच द्वारा अपने ही वार्ड की दो युवती को अपनी कार से ठोकर मार दी थी जिसके बाद पार्षद गगन आईच के खिलाफ थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 481/2020 के तहत धारा 279, 337, 294, 323, 354, 354 क, 34 के तहत मामला जांच में लिया है जिसके बाद से पार्षद गगन आईच फरार चल रहा था। आज पार्षद गगन आईच ने स्वयं थाना बसंतपुर पहुंचकर सलेंडर कर दिया है पार्षद के बयान के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार सांई दर्शन कालोनी वार्ड नं. 45 में रहने वाली युवती जो एलएलबी की पढ़ाई कर रही है ने थाना बसंतपुर में जानकारी दी थी कि  21 दिसंबर को 11-00 बजे आसपास दोनो बहने स्कूटी से फार्म फरने साईबर कैफे जा रहे थे तभी गगन आईच और साला अभिषेक शर्मा एक कार में बैठे हुए थे, कार क्रमांक सीजी 04 एमजे 4489 को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए आए और उनकी स्कूटी को ठोकर मार दी थी।जिससे दोनों बहने गिर गई. गिरने से एक बहन को  पैर एवं हाथ में चोट आई है और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर ही गगन आईच और उसका साला अभिषेक हमे अश्लील गालियां देने और उल्टा सीधा बोलने लगा। गाड़ी कैसे चलाते हो बोलते वहा से चले गये.  जब हम दोनो बहन घर पहुंची तो गगन व उसका साला घर के सामने ही खड़ा था हमे देख फिर से मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे थे मना करने पर झगड़ा करने लगे तब मेरी बहन बीच बचाव करने आई तो झूमा झपटी करते हुए छेड़छाड़ की।

 वहीं गंगन आईच का साला अभिषेक शर्मा डण्डा लेकर मेरी छोटी बहन के मुह में मार दिया था जिससे उसके मुहं में चोट आई थी इससे पूर्व भी हम बहनो से छेड़छाड़ करता था. इस संबंध में पुलिस ने भाजपा पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। जिसके बाद से पार्षद गगन आईच फरार चल रहा था।

 आज उन्होेंने स्वयं थाना बसंतपुर पहुंचकर सलेंडर कर दिया है। इस संबंध में पार्षद गगन आईच ने कहा कि मुझे जबरन फंसाया जा रहा है। उक्त लोगों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी. जिस पर मेरे परिवार द्वारा संबंधित थाना में शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed