VIDEO: शहीद जवानों के परिजनो को अनुकम्पा नियुक्ति का इंतजार खत्म, DGP डीएम अवस्थी ने 50 आवेदकों की नियुक्ति की
रायपुर। शहीद जवानों के परिजनो को अनुकम्पा नियुक्ति का इंतजार खत्म हो चुकी हैं बाती दें, डीजीपी डीएम ने अवस्थी 50 आवेदकों की नियुक्ति की हैं। उन्होने कहा- यह जैसे-जैसे लोग सरकारी नौकरी पर रहते हुए शहीद हो जाते हैं तो उन्हें अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रावधान है।
पिछले 2 सालों में करीब 400 से अधिक लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। कई प्रकरण ऐसे रहते हैं जो बिल्कुल प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी रुके हुए रहते है। पिछले एक-दो महीनो में कुछ मामले पेंडिंग थे। तो हमने सोचा कि उन सभी को आज एक साथ बुला लिया जाए क्योंकि यह लोग अपने प्रकरणों का पता करने के लिए अक्सर हमारे पास मुलाकात करने के लिए आते रहते हैं। इसलिए हमने तय किया है… इस साल की शुरूआत से ही प्रति शुक्रवार खुशियों का शक्रवार कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की जाएगी।
इस तरह की मुलाकात हम पहले भी करते थे लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था चुकी कोरोना संक्रमण पूरी तरह खत्म नही हुआ है।ज्यादा बड़ी मात्रा में भीड़ रखना भी उचित नही होगा इसीलिए हम कोरोना को ध्यान में रखते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी करेंगेजिसमें लोग फोन कर मुलाकात का समय ले सकेंगेइसी कड़ी में हम हर शुक्रवार का कार्यक्रम रखा है जिसे और विस्तार किया जाएगा।