VIDEO: आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों में हिंसक झड़प, एक की मौत… आरोपी गिरफ्तार
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगांव। राजनांदगांव शहर बसंतपुर थाना क्षेत्र.के.चौखडिया पारा.थाना क्षेत्र के चौखडिया पारा मे देर रात युवक ने पडोसी युवक की चाकू.मार कर हत्या की वही हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे कामयाबी हासिल की है।
पूरा मामला:
राजनांदगांव मे हत्या के वारदात कम होने का नाम नही ले रही है वही शहर केबसंतपुर थाना क्षेत्र के चौखडिया पारा मे रहने वाले 22 वर्षीय संजू यादव दूध का कामकरने वाले और उसके पडोस मे रहने वाले 20 वर्षीय संजू यादव का दोपहर मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।
लेकिन घर वालो के बीच बचाव के कारण विवाद टल गया था लेकिन देर रात आरोपी मनीष यादव शराब के नशे मे था और मृतक संजू यादव को रोकर उस पर चाकू से हमला कर दिया चाकू सीने पर लगने युवक संजू यादव की मौके पर ही मौत हो गई ।
वही हत्या की खबर के खबर के बाद परिजनों ने थाना बसंतपूर थाने मे.सूचना थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को.गंभीरता से.लेते.हुए घटना स्थल पहुचकर शव को.अस्पताल के लिए भेजा और हत्या के आरोपी मनीष यादव को गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजने मे कामयाबी हासिल की है।