December 23, 2024

VIDEO: पुलिस व जिला मुख्यालय में दो चोरों ने जेवर सफाई के नाम पर जेवर सहित हुए फरार, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार… जाने पूरा मामला

0
IMG_20210107_193213

संवाददाता: सूरज गुप्ता

बलरामपुर। बलरामपुर मुख्यालय में दो चोरों के द्वारा जेवर सफाई के नाम से जेवर को लेकर रफूचक्कर हो गए थे । लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से पुलिस ने दोनों आरोपी को जेवर सहित सामरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

https://youtu.be/c4a6L19tXFg

पूरा मामला

बलरामपुर के वार्ड क्र.14 के निवासी राकेश सिंह के यहां आज 2 लोग पहुुंचे तथा खुद को विनश कम्पनी का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके पास एक ऐसा तरल द्रव है जो 108 प्रकार के धातुओं को साफ करते हुए उसे नए की तरह चमका देता है। इसपर राकेश सिंह ने घर के कुछ जेवरात लाकर उन्हें साफ करने हेतु प्रदान किया. जेवर को साफ करने के दौरान मौका पाते ही दोनों व्यक्ति वहां से जेवर लेकर फरार हो गए।इसपर राकेश सिंह ने इसकी जानकारी पुलिस को देते हुए आरोपियों का पीछा करने लगे।
पुुलिस ने भी घटना की सूचना पर तत्परता बरतते हुए जिलेभर के थाना क्षेत्रों को जानकारी दी. जिसपर चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई. इस दौरान सामरी थाना क्षेत्र में दोनों आरोपी धर दबोचे गए. बलरामपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार निवासी संजय सोनी जिला खगड़िया तथा सुमन कुमार वेगुसराय बिहार को पकड़ते हुए उनके पास से राकेश सिंह के यहां से झटका हुआ जेवर के साथ कुछ और जेवर मोटरसाइकल,मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 420 406 34 भा.द.वी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों से पूछताछ जारी है।

वहीं पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू के द्वारा पुलिस टीम को बधाई देते हुए कहा की पुलिस की तत्परता और स्थानीय लोगों के सहयोग से ही आज भाग रहे आरोपी को धर दबोचा गया है। कहीं ना कहीं पुलिस की सक्रियता ने इन आरोपियों को भागने नहीं दिया और अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जाएगी। इस पूरे मामले में बलरामपुर पुलिस हाईवे पेट्रोलिंग के एसआई महावीर मिंज के साथ उनके हमराह स्टाॅप संतोषन दास व नरेन्द्र यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed