Breaking: राजधानी में मिली जली हुई लाश, इलाके में मचा हड़कंप… जांच जारी
रायपुर। रायपुर में हत्या का एक और संगीन मामला सामने आ रहा है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के भाठागांव इलाके में गोकुलधाम सोसाइटी के पास एक जली हुई लाश मिली है।
खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, अज्ञात युवक की उम्र करीब 40 साल होगी. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपी ने पहचान छुपाने के लिए लाश को आग के हवाले कर दिया होगा. जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी जुट गई है। फिलहाल जांच जारी है, संबंधित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहे हैं भूपेश एक्सप्रेस के साथ।