December 23, 2024

पशु चिकित्सालय रामगढ़ में पशु चिकित्सक सहायक के पदस्थ होने से क्षेत्र के कृषकों, पशुपालकों में हर्ष व्याप्त

0
download (71)

कोरिया। विकासखण्ड सोनहत के अंतर्गत रामगढ़ कोरिया जिले का एक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, जहाँ वर्ष 2013-14 में क्षेत्र के गरीब कृषकों, पशुपालकों के पशु, पक्षियों हेतु पशु चिकित्सा सुविधाओं की निरन्तर उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा पशु औषधालय रामगढ़ को उन्नयित कर पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई। परन्तु पशु चिकित्सालय की स्थापना होने के बावजूद भी विगत 07 वर्षो से यहां पशु चिकित्सक की पदस्थापना न होने से क्षेत्र के गरीब कृषकों, पशुपालकों के पशु, पक्षियों के उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, योजनाओं के क्रियान्वयन एवं अन्य विभागीय कार्यों के सम्पादन में बहुत ही कठिनाई आ रही थी।

इसके संबंध में वर्ष 2020-21 में शासन से प्राप्त निर्देशानुसार उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, जिला-कोरिया द्वारा जिला प्रशासन को प्रस्तुत प्रस्ताव पर डी0एम0एफ0 मद अन्तर्गत विभाग की विभिन्न रिक्त संस्थाओं हेतु “पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के 04 पद तथा “सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी” के 06 पदों पर संविदा भर्ती किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

डी0एम0एफ0 मद अन्तर्गत उपरोक्तानुसार पदों पर भर्ती की स्वीकृति प्राप्त होने उपरान्त विभाग द्वारा प्रस्तावित संस्थाओं में वरियता (मेरिट) के आधार पर 04 पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञएवं 06 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों की भर्ती कर पदस्थापना की गई। उक्त भर्ती के तहत ही पशु चिकित्सालय रामगढ़ में डॉ0 कविता सिंह की प0चि0स0 शल्यज्ञ (संविदा) के पद पर पदस्थापना की हुई तथा उनके द्वारा पशु चिकित्सालय रामगढ़ का प्रभार ग्रहण कर लिया गया।

डॉ0 कविता सिंह की प0चि0स0शल्यज्ञ (सँविदा) के पद पर पशु चिकित्सालय रामगढ़ में पदस्थ होने के उपरान्त क्षेत्र के कृषकों, पशुपालकों में हर्ष व्याप्त है और उन्हें इस बात की खुशी है, कि अब उन्हें अपने पशु, पक्षियों के उपचार, कृत्रिम गर्भाघान एवं बधियाकरण में कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही उन्हें पशुपालन हेतु समुचित सलाह भी मिल पाएगी ।

पशु चिकित्सालय रामगढ़ में प0चि0स0शल्यज्ञ के पदस्थ होते ही स्थानीय ग्रामीण कृषकों, पशुपालकों ने जिला प्रशासन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें पशुओं के रख-रखाव के सही तरीके, योजनाओं की जानकारी एवं पशुपालन के संबंध में किसी भी तरह की सलाह लेने में सुविधा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed