VIDEO: पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया घेराव, पुलिसकर्मियों पर लगाया कोल तस्करी का आरोप
संवाददाता : इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का आज बड़सरा के ग्रामीणों ने अपने पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी के विरोध में घेराव कर दिया।
ग्रामीणों ने जिले के झिलमिली थाना में पदस्थ पुलिसवालों पर कोल तस्करी में शामिल होने का आरोप लगाते हुए आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया वहींपुलिस अधीक्षक से पूर्व सरपंच को छोड़ने के साथ दोषियों के विरुद्ध करवाई की मांग की है।
पूरा मामला
बता दें पूरे मामले की शुरूआत 5 जनवरी से हुई है जहाँ ग्रामीणों औऱ पुलिस कर्मचारियों के बीच अवैध कोयले को बेचने को लेकर विवाद शुरू हुआ जिसमे दो पक्षों के विरुद्ध मारपीट भी हुई जिसमें कुछ पुलिस कर्मी भी शामिल थे।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने पक्षपात पूर्ण करवाई करते हुए दोषी पूर्व सरपंच जिसकी वर्तमान में पत्नी सरपंच हैं उसके बे वजह आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने पूर्व सरपंच समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि एक व्यक्ति घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है घायल ग्रामीण ने बताया कि उसे पुलिस वाले मारपीट करते थाने ले गए थे जबकि उसके घर मे घुसकर उसके परिवार वालों के साथ गाली गलौज करने का भी आरोप लगाया है।
वहीं पुलिसिया करवाई से गुस्साए ग्रामीणों ने आज कई घण्टे तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झिलमिली थाने में पदस्थ दोषी पुलिस वालों पर करवाई की मांग पर अड़े थे। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गाँव मे पुलिस के संरक्षण में हो रहे अवैध कोयले के कारोबार को बंद कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है..तो वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से चर्चा कर एडिशनल एसपी से निष्पक्ष जाँच करने का भरोसा दिया है।