VIDEO: सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी, एक और इनामी नक्सली गिरफ्तार
संवाददाता: संतोष कुमार
बीजापुर। सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध लगातार विशेष अभियान चलाकर उनको और उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जा रहा है हालांकि नक्सली बार-बार अपनी नापाक हरकतों से उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है बता दे सोढ़ी उर्फ शुद्ध रूप जो कि जनताना सरकार अध्यक्ष है उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें, थाना तोयनार एवं जिला दंतेवाड़ा द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार नक्सली के ऊपर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था साथ ही गिरफ्तार नक्सली के विरुद्ध थाना तोयनार एवं नेलसनार में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बल्वा, आगजनी,आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं।
इसी कड़ी में थाना गंगाल और और उसूल क्षेत्र के अंतर्गत इतावर-लेण्ड्रा के जंगलों में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें सामान छोड़ माओवादी भाग गए। सर्चिंग के दौरान घटना स्थल पर बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटरर्स, माओवादी साहित्य, राशन सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई हैं। बता दें यह डीआरजी, एसटीएफ एवं कोबरा की संयुक्त कार्यवाही हैं।