बड़ी खबर: वन विभाग ने वन बीट गार्ड के रूम पर मारा छापा, 12 नग चिरान…7 नग पटरा बरामद
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वन परीक्षेत्र कादौरा में वन विभाग ने वन बीट गार्ड के रूम पर छापा मारते हुए बड़ी कार्रवाई की है। कार्यवाही के दौरान वन विभाग को वीट गार्ड के रूम से 12 नग चिरान 7 नग पटरा बरामद किया है।
वन परीक्षेत्र कदौरा के रेंजर वीरेंद्र पांडे ने जानकारी दी है उन्हें गांव के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की झालरिया बीट गार्ड के रूम पर इमारती लकड़ी रखी गई है। जिस पर सूचना पाते ही टीम मौके पर पहुंची रूम का जांच किया गया, जहां वन अमले को रूम के अंदर पड़े 12 नग चिरान,7 नग पटरा बरामद हुआ है। बता दें बरामदगी दौरान सभी चिरान एवं पर ट्रक को जप्त करते हुए बीट गार्ड के खिलाफ उच्च अधिकारी को पत्र लिखते हुए निलंबन करने की बात कही गई है।
हालांकि अब देखना यह होगा कि विभाग ने विभाग के कर्मचारी के घर पर ही कार्यवाही की है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस पर कार्यवाही कहां तक होती है या सिर्फ कागजों में सिमट के रह जाएगा या बीट गार्ड के ऊपर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।