December 23, 2024

गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ड्यूटी पर तैनात कोटवार दिनदहाड़े धान पार करते गिरफ्तार

0
IMG-20210105-WA0093

संवाददाता: प्रतीक मिश्रा

गरियाबंद। ओड़िशा से आने वाले धान को रोकने रातभर पुलिस पहरा दे रही है. दिनभर राजस्व अफसर चौकियों की जांच कर रहे हैं लेकिन ड्यूटी में तैनात कोटवार दिनदहाड़े ओड़िशा से धान पार कराते रंगे हाथ पकड़ा गया. मैनपुर एसडीएम बोले कि पुलिस प्रतिवेदन के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ओड़िशा नुवापडा जिला के सीमा से आने वाले धान को रोकने धोबनमाल चेक पोस्ट में दिन की निगरानी के लिए आज भरूवा मुड़ा कोटवार की ड्यूटी लगी हुई थी, पर कोटवार धान रोकने के बजाए पार कराते रंगे हाथों पकड़े गए. एसपी की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि दोपहर 12 से 2 बजे के बीच धोबनमाल चेक पोस्ट से ओड़िशा के पिकअप से धान पहुंचने वाला है. दिन रात मुस्तैद टीम ने वहां पर अपनी नजर जमाए बैठ गई. स्पेशल टीम की नजरों से बेख़बर पिकअप चेक पोस्ट पहुंच कर सीमा पर दाखिल होते ही जवानों ने पकड़ लिया.

पिकअप क्रमांक ओडी 08-5472 में 50 बेग धान लदा हुआ था. पिकअप का मालिक तोपराज मांझी ही चालक था. पुलिस को दिए बयान में उसने राज खोलते हुए कहा कि,वह ओड़िशा के सिंगझर का निवासी है. कोटवार मकरध्वज बघेल के कहने पर उसी के लिए धान ला रहा था. यह भी कहा कि रात में चौकसी बढ़ जाती है, इसलिए कोटवार ने उसके ड्यूटी टाइम में पिकअप लेकर आने को कहा है. इसी तरह से तोप सिंह ने अब तक 8 बार सीमा पार धान लाने की जानकारी दिया है.

थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने कहा कि वाहन को जब्त कर कार्रवाई से मैनपुर एसडीएम को अवगत कराया जाएगा. एसडीएम मैनपुर सूरज प्रकाश साहू ने कहा कि प्रतिवेदन मिलते ही, कोटवार की संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed