December 23, 2024

सलमान ब्रदर्स पर FIR दर्ज,10 दिनो के लिए होटल ताज में नजरबंद

0
index

मुंबई। कोरोना काल में भी नियमों की अनदेखी करना सलमान खान के भाईयों को भारी पड़ गया है। इस गलती के लिए न सिर्फ सोहेल अरबाज और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी है बल्कि तीनों को 10 दिन के लिए होटल ताज में मुंबई पुलिस ने क्वारंटीन कर दिया गया है।

 सलमान खान के भाई अरबाज खान, सोहेल खान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान के खिलाफ बीएमसी द्वारा जारी कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन के बाद तीनों को मुम्बई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया. यह होटल अरबाज, सोहल और निर्वाण के बांद्रा पाली हिल स्थित घरों से बेहद करीब है।

उल्लेखनीय है कि तीनों ही पाली हिल में अलग-अलग इमारतों में रहते हैं.दुबई से लौटकर किसी होटल में क्वारंटीन होने के निर्देश की अनदेखी कर अरबाज, सोहेल और निर्वाण के अपने-अपने घरों में जाने का पता चलने के बाद बीएमसी के जिस मेडिकल ऑफिसर संजय फुंदे ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, उसी अफसर ने एबीपी न्यूज से संपर्क किया. संजय फुंदे ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, तीनों को ताज लैंड्स एंड होटल में रात तकरीबन 10.00 बजे क्वारंटीन करा दिया गया है। जानकारी के अनुसार फिलहाल एक हफ्ते के लिए तीनों को होटल में क्वारंटीन रहना होगा और क्वारंटीन रहने की मियाद आगे बढ़ती है या नहीं, इसपर आगे के हालात को देखते हुए फैसला किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के नियमों के तहत 25 दिसंबर को दुबई से मुम्बई लौटे अरबाज, सोहेल और निर्वाण को बीएमसी की तरफ से किसी होटल में क्वारंटीन होने का आदेश दिया गया था, मगर जब बीएमसी को इस बात की भनक लगी कि तीनों ने उनके दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया है तो बीएमसी के मेडिकल अफसर संजय फुंदे ने तीनों के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed