December 25, 2024

मोवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब की बहती है गंगा, मुख्य सड़कों पर अवैध कारोबारियों का कुंभ
नवागत थाना प्रभारी तय करते हैं दाम आम के आम गुठलियों के दाम

0
IMG-20200911-WA0020

रायपुर– सबले बढ़िया छत्तीसगढ़िया सभी का दिल जीतने का हुनर रखने वाली छत्तीसगढ़ की जनता को सलाम आपने सभी का दिल जीता लेकिन वर्तमान समय में मोवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जिस प्रकार से अवैध कारोबारियों को थाना प्रभारी के द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है वह तारीफ के काबिल ही नहीं इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करने के काबिल है। कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से देश में संक्रमित लोगों का आंकड़ा लाखों की संख्या पार कर चुका है। मरने वालों की संख्या भी काफी हो चुकी है लेकिन मोवा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकानों में यदि आप शराब खरीदने के लिए आए हैं तो कोरोना वायरस आपको नुकसान नहीं पहुंचा सकता क्योंकि शराब की दुकानों में ऊंचे दामों पर शराब बिक्री करने वालों ने सोशल डिस्टेसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वालों ने साहब के फायदे का सौदा तय कर रखा है कोरोना वायरस की क्या औकात की साहब के फायदे को नुकसान में तब्दील कर सकें। आप को बता दे मुख्य मार्ग से शरीफ़ लोगो का सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है। 
अक्सर शराबियों द्वारा गाली गलौच से तंग आ गए मोवा निवासी, महिलाओं बच्चो का शाम को घर से निकलना दूभर हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों के आँख में सिर्फ दौलत की खनक बाकी रह गई। आपको बता दे सड़को पर  रोजाना लंबा जाम लगता है। मानो ऐसा लगता है कि शहर स्थिति थाना वसूली के मगन चूर हो गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed