December 25, 2024

कांग्रेस पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल, कई वरिष्ठ नेताओं को पद से मुक्त, तो कई नेताओं को सौपी गई बड़ी जिम्मेदारी

0
IMG-20200911-WA0028

रायपुर – कांग्रेस आलाकमान ने शुक्रवार देर रात पार्टी संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं को पद से मुक्त कर दिया गया है तो कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौपी गई है। पार्टी ने दिग्विजय सिंह को स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया है। वहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के प्रभार में फेरदबल नहीं किया गया है। जबकि प्रदेश के दो नेता मोतीलाल वोरा और ताम्रध्वज साहू को सीडब्ल्यूसी से हटा दिया गया है।
पार्टी ने पत्र विवाद की पृष्भूमि में 24 अगस्त को हुई सीडब्ल्यूसी की बैठक में बनी सहमति के मुताबिक छह सदस्यीय एक विशेष समिति का गठन किया है। यह समिति पार्टी के संगठन एवं कामकाज से जुड़े मामलों में सोनिया गांधी का सहयोग करेगी। इस विशेष समिति में एके एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, केसी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं।
रणदीप सुरजेवाला और तारिक अनवर को पार्टी ने महासचिव नियुक्त किया है। सोनिया गांधी ने पार्टी मामलों में अपनी मदद के लिए विशेष समिति गठित की जिसमें ए के एंटनी, अहमद पटेल और अंबिका सोनी शामिल हैं। वहीं, राज्य के प्रभारियों की बात करें तो मुकुल वासनिक को मध्य प्रदेश, हरीश रावत को पंजाब, ओमान चंडी को आंध्र प्रदेश, तारिक अनवर को केरल और लक्षद्वीप, प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला को कर्नाटक, जितेंद्र सिंह को असम, अजय माकन को राजस्थान और केसी वेणुगोपाल को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed