राजधानी में लुटेरों का आतंक जारी, बड़ी गाड़ियों को रोककर वारदात को दे रहें हैं अंजाम
रायपुर। राजधानी बढ़ते अपराधों को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड में हैं लेकिन बदमशों में कानून और पुलिस के प्रति खौफ नही हैं। ताजा मामला राजधानी के भाठागांव चौक और टिकरापारा थाना इलाके का हैं जहां बड़ी गाड़ियों(ट्रक) को रोक कर ड्राइवरों से 15 हजार लूटकर हुए फरार हो गए हैं।
बता दें, राजधानी में बीटी रात दो लूट की घटना आई हैं जो क्रमश: हैं-
1। पुरानीबस्ती थाना इलाके के भाठागांव चौक के पास बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया हैं।
2। टिकरापारा थाना इलाके के पचपेड़ी नाका पर जगदलपुर से आयरन लेकर आ रहे हाइवा पर दो बाइक सवारों ने गाड़ी रुकवाकर 9 हजार की लूट की हैं। फिलहाल जांच जारी हैं… ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।