बड़ी खबर: माना में चलती गाड़ी में लगी अचानक आग, बाल-बाल बचे गाड़ी सवार
रायपुर/माना। 2020 के गम से अभी तक उभरे तक नहीं, वहीं 2021 कहर बरपना शुरू कर दी हैं। 2021 से शुरुआत से ही लगातार अनेकों घटनाएँ घाट रही हैं। इसी कड़ी में आज माना में चलती गाड़ी(छोटा हाथी) में अचानक आग लग गईं हालांकि गाड़ी में सवार लोगो ने अपनी जान बचा ली हैं किसी भी प्रकार की जान-माल की हानी नही हुई हैं।
।
दरअसल, घटना उस वक्त हुई जब छोटा हाथी अभनपुर से माना की ओर आ रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर वहाँ पहुंची और आग को बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में सॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। संबन्धित मामले से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए बने रहें भूपेश एक्स्प्रेस के साथ।