VIDEO: तंबाकू उत्पाद पर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 120 कार्टून गोल्ड सिगरेट समेत दो आरोपियों को धर दबोचा
संवाददाता : शोभा चंद्राकर
महासमुंद। प्रदेश में बढ़ते अवैध नशीली पदार्थों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने तंबाकू उत्पाद के प्रति बड़ी कार्यवाही करते हुए 120 कार्टून गोल्ड सिगरेट समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।
बता दे कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका से 72 लाख रुपये के 120 काटून गोल्ड स्टीफ सिगरेट के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी उड़ीसा के हैं । आरोपी ट्रक की ट्रक में सब्जी के कैरेट के बीच छुपाकर तंबाकू उत्पाद की अवैध तस्करी कर रहे थे। पूछताछ में वैध दस्तावेज नही प्रस्तुत कर पाने पर पुलिस ने धारा 102 जौ .फौ . के तहत 120 काटून गोल्ड स्टीफ सिगरेट ,ट्रक किया जब्त ।