दो ट्रकों का आपस में जबरदस्त भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल… मौके पर पहुंची पुलिस
धमतरी: धमतरी में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है धमतरी में एक बार फिर सड़क हादसा हुआ है। रविवार को कुरूद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डांडेसरा के पास आमने सामने दो ट्रकों में टक्कर हो गई । इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
कुरूद थाना प्रभारी ने बताया की रायपुर और धमतरी से आने जाने वाली ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुआ है। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। इस घटना के बाद नेशनल हाइवे लगभग एक से डेढ़ घंटे तक जाम था।
यातायात व्यवस्था बिगड़ने लगी थी जिसकी सूचना आने जाने वाले लोगो के द्वारा कुरूद थाने को दिया.जिसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच कर नेशनल हाइवे में आवाजाही चालू करवाया।फिलहाल घायल को कुरूद अस्पताल में भर्ती करवाया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।