माँ ने रुपए देने से मना किया तो बेटा चढ़ा मोबाइल टावर पर, कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल उतारा गया
रायपुर। मामला उरला थाना क्षेत्र का है जहां एक पब्जी गेम खेलने का आदि युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया जिसे कड़ी मशक्कत के बाद सब कुशल उतारा गया है।
बता दें परिजनों के मुताबिक युवक का नाम मान सिंह (19) हैं जो पब्जी गेम खेलने से मेन्टल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार युवक नशे का सेवन भी करता है नशे में मां से पैसे मांगा परंतु युवक की मां ने पैसे देने से इनकार किया तो मोबाइल टावर पर चढ़ गया शाम 5:00 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ा था जिसे अब सकुशल उतार लिया गया है।