December 23, 2024

VIDEO: बीजापुर के अंदरूनी क्षेत्र में एक और थाना का किया गया शुभारंभ, शासन की नीति, विश्वास-विकास और सुरक्षा के संबंध में ग्रामीणों से हुई चर्चा

0
IMG-20210101-WA0117

संवाददाता : विजय पचौरी

बीजापुर। शासन द्वारा जिला बीजापुर में स्वीकृत तर्रेम थाना का शुभारंभ आज पुलिस महानिरीक्षक बस्तर संभाग पी.सुन्दरराज द्वारा रोजनामंचा में स्वंय के हस्त लेखन से थाना कार्य की शुरूवात की गई । इस प्रकार से थाना तर्रेम अपने अस्तित्व में आ गया ।

https://youtu.be/acXDuKnVh_g

जिले में चलाये जा रहे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् थाना तर्रेम में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज पी.सुन्दरराज द्वारा बस्तर पुलिस के विश्वास, विकास और सुरक्षा अभियान को आगे बढ़ाने के लिये ग्रामीणों से चर्चा किये क्षेत्र में विकास के लिये सड़क एवं बिजली के महत्व को बताया गया। कलेक्टर बीजापुर रितेश अग्रवाल ने शासन प्रशासन द्वारा सभी लाभकारी योजनाएॅ की जानकारी दी गई हास्पिटल, राशन दुकान, सड़क आवागमन, सुरक्षा एवं सुविधाओं के लाभ बताया गया।

अन्दरूनी क्षेत्र के आये ग्रामीणों के उपचार के लिये केरिपु. 168 वी वाहिनी द्वारा मेडिकल कैम्प लगा कर स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरीत की गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चो के लिये खेल लोवर टी-शर्ट एवं फ्राक, ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट किट, व्हालीबाल, नेट, फुटबाॅल प्रदान किया गया ।

ग्रामीण महिलाओं व पुरूषों को साड़ी कंबल, एवं लुंगी , बर्तन सेट, ड्रम का वितरण किया गया । कार्यक्रम के समापन में सभी बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ सभी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा प्रीति भोज किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed