हिटमैन की टीम इंडिया में वापसी, फैंस में खुशी की लहर
मुंबई। दूसरा टेस्ट जीतकर जश्न के माहौल में डूबी टीम इंडिया को एक और जश्न करने का मौका मिला है वह है हिटमैन यानी रोहित शर्मा की वापसी का…… लेकिन कुछ खिलाड़ियों को यह डर सता रहा है कि हिटमैन के आने से कौन टीम से हिट होने वाला है। यह तो 7 जनवरी से होने वाले तीसरे टेस्ट के बाद ही पता चलेगा लेकिन रवि शास्त्री बेहद खुश हैं और उन्होंने रोहित का स्वागत करते हुए पूछा है कैसा रहा पृथकवास…..सबसे ज्यादा चिंता मयंक अग्रवाल को सता रही होगी क्योंकि ओपनर के तौर पर उनका प्रदर्षन बेहद खराब रहा है…. तो कहीं उनकी ही तो टीम से छुट्टी नहीं होने वाली है। हिटमैन रोहित शर्मा दो हफ्ते तक पृथकवास पर रहने के बाद मेलबर्न में भारतीय टीम से जुड़ गए।
रोहित के स्क्वॉड में शामिल होने से टीम को मजबूती मिली है. दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी हुई है. एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी कर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की.भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मुख्य कोच रवि शास्त्री इस सलामी बल्लेबाज से पूछ रहे हैं, ‘पृथकवास के दिन कैसे गुजरे दोस्त.’ इस पर रोहित ने कहा कि वह अधिक युवा महसूस कर रहे हैं. रोहित को चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से मिलते हुए दिखाया गया है. शास्त्री ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा था कि रोहित को सिडनी में 7 जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा।
बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि इस सलामी बल्लेबाज ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है, जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने का रास्ता साफ हुआ था. रोहित इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस कारण वह सीमित ओवरों की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए.टीम इंडिया अगले कुछ दिन और मेलबर्न में ही अभ्यास करेगी और 7 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से 3 दिन पहले ही सिडनी जाएगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भी यहीं प्रैक्टिस करेगी. आम तौर पर टीमें नववर्ष की पूर्व संध्या पर सिडनी पहुंच जाती हैं, लेकिन शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामलों के कारण इस साल खिलाड़ी और अधिकारी लंबे समय तक मेलबर्न में रहेंगे.