December 23, 2024

VIDEO: पण्डो आदिवासियों की काबिज़ भूमि पर जबरन पौधारोपण, ग्रामीणो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

0
surajpur

संवाददाता: इमाम हसन

सूरजपुर। सूरजपुर ओड़गी जनपद अंतर्गत ग्राम पेण्डारी से राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के भारी संख्या में ग्रामीण शिकायत लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह के नेतृत्व में सूरजपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा कलेक्टर के ना मिलने से वन मंडल कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा इनका कहना था कि सालों से जिस जमीन पर काबिज हैं और खेती किसानी करके अपनी जीवन यापन कर रहे हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=9oaFeIULfGY

अब जबरन वहाँ वन विभाग के द्वारा उस जमीन पर वृक्षारोपण और पौधे लगाए जा रहे हैं जिससे किसान नाखुश हैं। बता दें कि ओड़गी विकास खण्ड के ग्राम पेण्डारी में छोटा झाड़ का जंगल है जहाँ राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पण्डो जनजाति के लोग वर्षों से रहते आ रहे हैं उसी भूमि पर यह ग़रीब आदिवासी थोड़ा बहोत फसल उगाकर अपना और अपने बच्चों का पेट पालते है उसी भूमि पर वन विभाग के द्वारा पौधरोपण किया जा है जबकि जबकी अरहर की फसल लगी है जिससे फसल भी नुकसान होने की संभावना है वहीँ वन विभाग के इस कृत्य से आदिवासियों को अपने पूर्वजों के समय से काबिज़ जमीन से बेदखली का भी डर सता रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ रसूखदार लोग भी वहाँ रहते जिनकी जमीन वन विभाग के अधिकारियों की नज़र नहीँ पड़ती ग्रामीणों ने इस बात से वन विभाग के डी एफ ओ को भी अवगत कराया जिस पर डी एफ ओ ने निष्पक्ष जाँच करने की बात करते हुए अधिकारी को निर्देश दिया

 बाईट :-01- सत्यनारायण सिंह (पूर्व जनपद अध्यक्ष)

बाईट:-02- जे0आर0 भगत (डीएफओ सूरजपुर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed