December 24, 2024

VIDEO: बस्तर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाली युवती को कोलकाता से धर दबोचा

0
bastar

संवाददाता: विजय पचौरी

बस्तर। फोरेवर फ्रेंडशिप नामक ऑनलाईन साईट में रजिस्ट्रेशन एवम अन्य आर्थिक औपचारिकता की बात कहकर अपने खाते में कई लाखो रुपये जमा करवाकर ठगी करने वाली रक युवती को बस्तर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=dN190qUD1fw

बस्तर पुलिस को एक बार फिर साइबर क्राइम में सफलता मिली है। बोधघाट पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दरअसल जुलाई 2020 में कुम्हारपारा निवासी राहुल डे द्वारा अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया था। जिसकी मर्ग जाँच पर पाया गया था कि माह मार्च से जुलाई 2020 के मध्य कुछ मोबाईल नम्बर के धारकों द्वारा मृतक से “फोरएवर फेन्डशीप” नामक ऑन लाईन साईट में रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर अलग अलग समय में कुल- 8,60,600/- रूपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी किया गया था। जिसके पश्चात् दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को राहुल डे के द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था।

मामले में धारा – 420, 306 एवं 120 (बी) भादवि0 का अपराथ घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर बस्तर पुलिस के नेतृत्व में जांच प्रारंभ किया गया । अनुसंधान के दौरान आरोपियों की पहचान अन्य राज्य से होना पाये जाने पर आरोपी की पतासाजी हेतु टीम पश्चिम बंगाल रवाना किया गया था। जिसके बाद आरोपियों कु0 मौसमी मंडल निवासी पश्चिम बंगाल को कलकत्ता से गिरफ्तार गया। जो मूलतः सोनारपुर, 24 परगना, कलकत्ता की निवासी है।

वारदात का तरीका:

मामले में आरोपी मौसमी मंडल से पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया और मामले में कुछ अन्य आरोपियों के सहयोग से ऑन लाईन डेटिंग साईट के माध्यम से ( अगली पार्टी को ) मोबाईल फोन पर कॉल कर एवं वेटिंग कर रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर बैंक खाता एवं ऑन लाईन तरीके से रूपये पैसे जमा करने की बात कहते हुए भारी भरकम राशि जमा करवाकर ठगी किया जाता था ।

जप्त सम्पत्ति :

आरोपियों के कब्जे से 02 नग मोबाईल जिसमें से 01 मोबाईल जिससे पृतक को सम्पर्क किया गया था उसे जप्त किया गया है, नगद 4,000/- रूपये एवं आधार कार्ड बरामद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed