VIDEO: गन्ने की खेत मे मिले युवती के शव का खुलासा, हत्यारा निकला प्रेमी… पढ़ें पूरी खबर
संवाददाता: इमाम हसन
सूरजपुर। सूरजपुर के केरता में गन्ने की खेत मे मिले युवती के लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपनी प्रेमिका को शराब के नशे में मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था।
दरअसल 24 दिसम्बर को केरता में एक किसान के गन्ने की खेत मे युवती का शव मिला था शरीर पर चोट के निशान और शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर खंडगवाँ पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर थी। जिले के पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर मामले की जाँच का जिम्मा सौंपा था लिहाज़ा पुलिस ने पूछताछ में पाया कि युवती का उसके ही गाँव के रहने वाले देव सिंह से था। बता दें, घटना के दिन भी दोनों ने साथ मे शराब पी और दूसरे गाँव घूमने चले गए और वहाँ भी शराब पी।
पुलिस के मुताबिक दोनो जब वापस आ रहे थे तो युवती का फोन बजने लगा जिसे आरोपी ने रिसीव कर लिया लिहाजा इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और आरोपी ने युवती पर प्रहार कर दिया जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मामले को घुमाने के लिए आरोपी ने उसका दुपट्टा और हसिया दूसरे रास्ते मे फेंक दिया ताकि पुलिस उस तक नही पहुँच सके। फिलहाल पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।