राज्य वीरता पुरस्कार के लिए 1 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
गरियाबंद। जिले के 18 वर्ष तक आयु के बालक-बालिकाओं से राज्य वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन 01 जनवरी 2021 सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। पुरस्कार हेतु बालक -बालिकाओं द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने हेतु किया गया वीरता का कार्य, जो 1 जनवरी 2020 से 31 दिसम्बर 2020 के मध्य का हो, शामिल किया जायेगा।
आवेदन पत्र सक्षम प्राधिकारी तथा जिला कलेक्टर द्वारा अनुशंसित, आवेदन के साथ एफ.आई.आर. अथवा पुलिस डायरी की छायाप्रति व समाचार पत्रों की कतरनें संलग्न करना होगा, साथ ही वर्तमान छः रंगीन पासपोर्ट साईज के फोटो, घटना का विस्तृत विवरण एवं दो प्रतियों में निर्धारित प्रारूप में भरे हुए आवेदन जमा करना होगा। सभी दस्तावेज सक्षम अधिकारी द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है। इस संबंध में अधिक जानकारी एवं निर्धारित प्रारूप के लिए संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 57 व 68 स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद से संपर्क किया जा सकता है।