मेडिकल उपकरण सप्लाई करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। मेडिकल उपकरण की सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है बता दें यह आरोपी अब तक लाखों रुपए से अधिक की ठगी कर चुका है।
पूरा मामला:
दरअसल मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना में दर्ज कराया गया था। पीड़ित डॉक्टर पार्थ जो कि कार्यशील हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड रायपुर के डायरेक्टर हैं उन्होंने रिपोर्ट शिकायत कराया था की नरेश कटारिया वैष्णवी सेल्स एंड सर्विसेज अस्पताल बायोमेडिकल इक्विपमेंट एंड एसेसरीज जो कि इंदौर में स्थित है और मेडिकल उपकरणों एवं मशीनों के विक्रय करता हैं।
पीड़ित डॉक्टर के संस्थान में उपकरण इंस्टालेशन करने के संबंध में बातचीत किया और विश्वास में किया कि वे लोग बहुत अच्छा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करते है तथा उच्च गुणवत्ता के उपकरण एवं मशीनों की सप्लाई करते है तथा उन्हें आदेशानुसार स्थापित करते है। प्रार्थी उनके बातो से प्रभावित होकर अपने साई अस्पताल में कुछ मेडिकल उपकरणांे को लगाने का कार्य नरेश कटारिया को दिया। जिस संबंध में नरेश कटारिया की ओर से मशीनों को शीघ्र प्रदान करने और उन्हें स्थापित करने का वचन दिया गया।
कैथ लैब मशीन का मूल्य 84,00,000रू है की उपलब्धता 60 दिनांे के अंदर करायी जाने की बात नरेश कटारिया ने की जबकि यह बात दिनांक 27.05.2019 की हैं। पीड़ित ने नरेश कटारिया को राशि का भुगतान किया तथा यह बात तय हुई थी कि एडवांस में 20,00,000 रू देगें तथा शेष राशि मशीन इंस्टालेशन के बाद एवं बाकि की राशि 8 किश्तों में देनी होगी जिस हेतु पीड़ित तैयार हो गया। इस प्रकार प्रार्थी ने नरेश कटारिया को कुल 54,90,400 रू का भुगतान कर दिया गया परन्तु नरेश कटारिया के द्वारा पीड़ित डॉक्टर को मशीन उपलब्ध नही करायी गई और न ही मशीनों को लगवाया गया।
नरेश कटारिया पीड़ित डॉक्टर से और अधिक राशि प्राप्त करने के लिये कुछ कबाड़ जैसा सामान जो की कैथ लैब मशीन का कबाड हैं को आवेदक के पास भिजवाया जो किसी काम का नही हैं परन्तु नरेश कटारिया के द्वारा कहा जा रहा था कि और पैसा दो तो वह मशीन का इंस्टालेशन करा देगा। लेकिन उसने कोई भी उपकरण नहीं भेजा और न ही इंसटाल कराया पुलिस ने 420 का मामला पंजीबद्ध कर तलाश में जुट गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।