वन अधिकार पट्टा की मांग को लेकर ग्रामीण मिले सीएम से, ग्रामीणों की मांग होगा पूरा : विक्रम
संवाददाता : संतोष कुमार
बिजापुर:-जिला बिजापुर से विधायक विक्रम शाह मंडावी के नेतृत्व में 4 ग्राम पंचायत के ग्रामीण वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर रायपुर में मुख्यमंत्री से मिलकर बफर जोन को सिथिल कर पट्टा दिलाने का ज्ञापन सौंपे।
बीजापुर ज़िले के भैरमगढ़ ब्लॉक ग्राम पंचायत कॉन्ड्रोजि,ग्राम पंचायत जांगला,ग्राम पंचायत टिन्डोडी दुसावड, ग्राम पंचायत माटवाड़ा के ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इसके पहले भी वन अधिकार पत्र की मांग को लेकर आवेदन दिया गया था,परन्तु आज पर्यंत तक कोई कार्यवाही नही हुई,क्योंकि हम जंहा पर पीढ़ियों से निवास कर रहे है,वो अभ्यारण क्षेत्र है,इस क्षेत्र के अभ्यारण क्षेत्र होने के कारण हमारा वन अधिकार पत्र निरस्त हो जाता है,
वर्तमान में क्षेत्रीय विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी से भी मिले,उन्होंने कहा कि रायपुर चल कर अपनी मांग का ज्ञापन विधायक विक्रम मण्डावी के माध्यम से रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मिले व अपनी वन अधिकार पत्र की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप,हमे उम्मीद है हमारी मांग जरूर पूरी होगी,ज्ञापन लेने के बाद मुख्य मंत्री ने मांग पूरा करने का आश्वासन दिया है।