December 24, 2024

राज्य शासन द्व़ारा प्रमुख लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित, जिले में बने लघु वनोपज के 25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्र

0
index

संवाददाता : संतोष कुमार


बीजापुर – राज्य शासन द्व़ारा प्रदेश के वनांचल में निवास करने वाले ग्रामीण वनोपज संग्राहकों को संग्रहित लघु वनोपज का वाजिब दाम दिलाने के उद्देश्य से प्रमुख लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। राज्य शासन द्वारा इस दिशा में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना तथा लघु वनोपज प्रसंस्करण को बढ़ावा देने हेतु वन-धन विकास केन्द्र योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रदेश में महिला स्व-सहायता समूहों के जरिये लघु वनोपज खरीदी के लिए 821 संग्रहण केन्द्रों की स्थापना की गयी है। राज्य शासन ने प्रमुख लघु वनोपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है।

इसके अलावा राज्य लघु वनोपज संघ के द्वारा 14 अन्य महत्वपूर्ण लघु वनोपज की खरीदी निर्धारित दर पर किया जा रहा है। संग्रहण केन्द्रों में संग्रहित लघु वनोपज का प्राथमिक प्रसंस्करण एवं प्रसंस्करण कार्य 139 वन-धन विकास केन्द्रों पर किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा लघु वनोपज हेतु निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत ईमली बीज रहित 36 रुपए प्रति किलोग्राम, महुआ बीज 29 रुपए, कालमेघ 35 रुपए, नागरमोथा 30 रुपए, बेलगुदा 30 रुपए, शहद 225 रुपए, महुआ फूल  सूखा 30 रुपए, जामुन बीज सूखा 42 रुपए, कौंच बीज 21 रुपए, करंज बीज 22 रुपए, बायबडिंग 94 रुपए, आंवला बीज रहित 52 रुपए, फूल ईमली बीज रहित 63 रुपए, सालबीज 20 रुपए, चिरौंजी गुठली 126 रुपए, हर्रा साबुत 15 रुपए, बहेड़ा साबुत 17 रुपए, पुवाड़ चरौटा बीज 16 रुपए, गिलोय 40 रुपए, भेलवां 9 रुपए, कुसमी लाख 300 रुपए, रंगीनी लाख 220 रुपए, कुल्लू गोंद 125 रुपए, वन तुलसी बीज 16 रुपए, वन जीरा बीज 70 रुपए, ईमली बीज 11 रुपए, बहेड़ा कचरिया 20 रुपए, हर्रा कचरिया 25 रुपए, नीम बीज 27 रुपए, कुसुम बीज 23 रुपए, रीठा फल सूखा 14 रुपए, शिकाकाई फल्ली सूखा 14 रुपए, सतावर जड़ सूखा 107 रुपए, काजू गुठली 90 रुपए, मालकांगनी बीज 100 रुपए और माहुल पत्ता का 15 रुपए प्रति किलोग्राम न्यूनतम समर्थन मूल्य नियत है। ज्ञातव्य है कि बीजापुर जिले में महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से 25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है।

वहीं संग्रहित लघु वनोपज का प्राथमिक प्रसंस्करण कार्य में बीजापुर, भैरमगढ़, आवापल्ली तथा भोपालपटनम के वन-धन विकास केन्द्रों से दस-दस महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed