December 24, 2024

वनोपज संग्राहकों को मिल रहा है लघु वनोपज का वाजिब दाम, 52 प्रजाति के लघु वनोपज का समर्थन मूल्य निर्धारित

0
index

संवाददाता – संतोष कुमार

बीजापुर। घने जंगलों एवं पहाड़ियों से आच्दादित बीजापुर जिले में यहां के निवासियों के लिए वनोपज संग्रहण एक प्रमुख आय का जरिया है। जिले में ईमली, महुआ, टोरा, हर्रा, बहेड़ा कालमेघ, चिरौंजी आदि लघु वनोपज प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, इन सभी के संग्रहण करने के फलस्वरूप संग्राहकों को अच्छी आमदनी होती है। शासन द्वारा इन संग्राहकों को शोषण से बचाने एवं वनोपज का उचित दाम दिलाने के उद्देश्य से 52 प्रजाति के लघु वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है।

विगत वर्ष 2019-20 में ट्रायफेड द्वारा वन-धन योजना लागू की गयी है, जिसके तहत् महिला स्व-सहायता समूहों को जोड़कर 25 हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। जिससे स्थानीय संग्राहकों को उनके लघु वनोपज का वाजिब दाम मिल रहा है।

यही कारण है कि बीते वर्ष 2019-20 में जिले के अंतर्गत 9 हजार 174 क्विंटल लघु वनोपज का संग्रहण किया गया और संग्राहकों को 2 करोड़ 63 लाख 16 हजार 629 रूपए का भुगतान किया गया। गत वर्ष की उक्त उपलब्धि को मद्देनजर रखते हुए जिले में इस वर्ष 37 हजार क्विंटल लघु वनोपज संग्रहण करने सहित संग्राहकों को 15 करोड़ 22 लाख रूपए भुगतान करने का लक्ष्य रखा गया है। वर्तमान में संग्राहकों को उच्च गुणवत्ता के लघु वनोपज का संग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने व्यापक प्रचार-प्रसार कर वनोपज क्रय किया जा रहा है। वहीं हाट-बाजार संग्रहण केन्द्रों से क्रय किये गये लघु वनोपज को 4 वन-धन केन्द्रों बीजापुर, भैरमगढ़ आवापल्ली एवं भोपालपटनम में भंडारित किया जा रहा है।

 इन वन-धन केन्द्रों पर दस-दस महिला स्व-सहायता समूहों के द्वारा संग्रहित लघु वनोपज का प्राथमिक प्रसंस्करण किया जा रहा है। जिससे इन महिला स्व-सहायता समूहों को रोजगार सुलभ होने के साथ ही उनके आय में ईजाफा हो रहा है। जिले में लघु वनोपज के साथ ही हरा सोना अर्थात तेन्दूपत्ता संग्रहण स्थानीय ग्रामीण संग्राहकों के आय का प्रमुख स्त्रोत है। जिले के अंतर्गत 28 प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के द्वारा 514 फड़ों में तेन्दूपत्ता संग्रहण किया जाता है।

जिले में तेन्दूपत्ता सीजन 2019 में 80 हजार 500 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण लक्ष्य के एवज में 90 हजार 204 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण  किया गया तथा 54 हजार 290 संग्राहकों को 36 करोड़ 8 लाख 18 हजार 100 रूपए का भुगतान किया गया वहीं तेन्दूपत्ता सीजन 2020 के दौरान कोविड-19 संकट के बावजूद 80 हजार 500 मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहण लक्ष्य के विरूद्ध 81 हजार 998 मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया गया और 41 हजार 944 संग्राहकों को 32 करोड़ 79 लाख 95 हजार 352 रूपए का भुगतान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed